Mattress Air Conditioner : अगर आप इस गर्मियों के सीजन में अपना पर्सनल एयर कंडीशनर लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, बेड एयर कंडीशनर जी हां दोस्तों यह आपके बेड के ऊपर इंस्टॉल होता है और यह आसानी से आपको पर्सनल एयर कूलर की तरह ही ठंडी हवा प्रदान करता है

आजकल बिजली की खपत तेजी से बढ़ती जा रही है और लोग इसी से परेशान हैं अगर आप भी बढ़ते बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं जिससे आपका बिजली का बिल बेहद कम आए तो आपके लिए यह बेड एयर कंडीशनर का प्रयोग करना चाहिए |
Tupik कंपनी द्वारा आने वाला है Mattress Air Conditioner बेहद ही कम जगह में आपके बेड के ऊपर इंस्टॉल होता है उसके बाद पूरी रात भर यह आपको ठंडी हवा प्रदान करता है यह एक छोटी जगह के लिए और सस्ती कीमत में आने वाला सबसे अच्छा एयर कंडीशनर है तो अगर आप भी से खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में विस्तार से जान लीजिए |
Mattress Air Conditioner के फीचर्स
अगर हम इस पर्सनल बेड एयर कंडीशनर की बात करें तो यह सबसे हल्का और किफायती एयर कंडीशनर है अभी तक इस एयर कंडीशनर के फायदे की बात करें तो यह आपके बेड के ऊपर इंस्टॉल होता है जैसा कि आप नीचे बताई गई तस्वीरों में देख सकते हैं |
हम सिंगल बेड एयर कंडीशनर की बात करें तो यह 3 x 6 ft के एरिया को कवर करता है और इसे आप एक स्टैंड पर इंस्टॉल कर लेते हैं इसके अलावा यह जितने एरिया में इंस्टॉल होता है उस एरिया को यह पूरे तरीके से ठंडा कर देता है |
अगर आप डबल बेड वाला बेड एयर कंडीशनर खरीदते हैं तो इसका एरिया बढ़ जाता है और यह 5.5 x 6ft 5.5 x 6 ft 5.5 x 6.5ft एरिया को कवर करता है |
Mattress Air Conditioner के साथ मिलने वाली एसेसरीज
जब भी आप यह पर्सनल बेड एयर कंडीशनर खरीदते हैं तो इसके अंदर आपको वह सभी चीजें दी जाती हैं जिसमें आपको एक एसी यूनिट दिया जाता है, उसके अलावा रिमोट,उसके अलावा आपको टेंट ,स्ट्रक्चर सेट, ड्रेन पाइप और इंस्टॉलेशन मैनुअल के लिए एक बुक प्रदान की जाती है यह सभी ऐसे शरीफ के द्वारा आप इसे अपने बेड के ऊपर इंस्टॉल कर सकते हैं |
Mattress Air Conditioner Worth
अगर हम यहां पर इस बेड एयर कंडीशनर की कीमत की बात करें तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर सिंगल बेड के लिए इसकी कीमत ₹17900 है वहीं अगर हम इसे डबल बेड के लिए खरीदते हैं तो इसकी कीमत ₹19900 हो जाती है आप अपनी बजट के अनुसार से खरीद सकते हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – Mattress Air Conditioner Worth
Associated